Power crisis in UP: गर्मी बढ़ने के साथ पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। गांवों के साथ शहरों में भी यह समस्याएं बनी हैं। केबल जलने की घटने लगातार हो रही हैं।
प्रदेश में पारे में बढ़ोतरी के साथ ही बिजली कटौती का दौर भी तेज हो गया है। शहरों में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में रोस्टर से करीब एक घंटे कम बिजली मिल रही है। बिजली कटौती बढ़ने की वजह से उमसभरी गर्मी में उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उपकेंद्र घेरने और धरना- प्रदर्शन की भी सूचनाएं आ रही हैं। बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों के कल-कारखाने भी ठप हो गए हैं। सिंचाई न हो पाने की वजह से सब्जी की खेती भी प्रभावित हो रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal