Friday , December 5 2025

युवती ने तमंचे से खुद को गोली मारकर दी जान, पिता ने आत्महत्या के पीछे बताई ये वजह

खुटार कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में रविवार रात एक युवती ने तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता का कहना है कि बेटी बीमारी से परेशान थी। इसके चलते उसने जान दी है।

शाहजहांपुर के खुटार कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में एक युवती ने बीमारी से परेशान होकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पश्चिमी गढ़ी निवासी रामलड़ैते ने बताया कि उनकी पुत्री 20 वर्षीय वर्षा लगभग नौ साल से बीमार चल रही थी। वर्षा के पेट में इंफेक्शन था, जिस कारण उसे लगातार उल्टियां होती रहती थीं। इससे वह काफी परेशान रहती थी। वर्षा का लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा था।

रविवार रात लगभग 11 बजे वर्षा ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन उठे तो वर्षा जीने के पास खून से लथपथ पड़ी मिली। वर्षा को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मौके से तमंचा भी बरामद हो गया है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि तमंचा युवती के पास कहां से आया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …