अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा हूती विद्रोहियों पर किए गए हमलों के बाद रूस का बयान सामने आया है। रूस ने यमन पर सैन्य हमलों के लिए शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन की निंदा की। रूस ने इस सैन्य कार्रवाई को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि इस हमले के कारण पूरे मध्य पूर्व में अराजकता की स्थिति बनने का खतरा पैदा हो गया है।
लाल सागर में यमन समर्थित हूती विद्रोहियों का आतंक लगातार सामने आ रहा है, जिसपर कार्रवाई करते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती के शासन वाले क्षेत्रों पर हवाई हमले किए। वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा हूती विद्रोहियों पर किए गए हमलों के बाद रूस का बयान सामने आया है।
रूस ने अमेरिका और ब्रिटेन की निंदा की
रूस ने यमन पर सैन्य हमलों के लिए शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन की निंदा की। रूस ने इस सैन्य कार्रवाई को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि इस हमले के कारण पूरे मध्य पूर्व में अराजकता की स्थिति बनने का खतरा पैदा हो गया है।
रूस ने बुलाई UNSC की तत्काल बैठक
मालूम हो कि गाजा में इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही लाल सागर में मालवाहक जहाजों को हूती विद्रोहियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और जहाजों को लूटा जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर हवा और समुद्र से हमले शुरू किए हैं। वहीं, रूस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई है।
जहाजों को निशाना बनाएगा संगठनः हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता
वहीं, यमन समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमला करने के बाद आतंकी संगठन के प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि उस पर अमेरिका और ब्रिटेन ने हाल ही में हमला किया था, जिसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि समूह इजरायल की ओर जाने वाले जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal