Saturday , December 6 2025

मुरादाबाद मंडल में बारिश का कहर: सिपाही समेत चार की मौत, सड़क से लेकर जंगल जलमग्न, उफान पर नदियां… तस्वीरें

मुरादाबाद मंडल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। मुरादाबाद में तालाब में नहाने गए दो किशोर डूब गए। चंदौसी में ड्यूटी पर जा रहा सिपाही उफनाए नाले में गिरकर बह गया और संभल में चार साल की बच्ची खुले नाले में समा गई। अमरोहा में 15 घंटे में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई। रामपुर में रेलवे स्टेशन और रोडवेज तक में जलभराव हो गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात से सोमवार तक हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मुरादाबाद, संभल, चंदौसी, अमरोहा और रामपुर में जलभराव और हादसों की तस्वीरें सामने आईं। मुरादाबाद में तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत और चंदौसी में उफनाए नाले में गिरकर सिपाही की जान चली गई।

संभल में चार साल की मासूम बच्ची नाले में डूबकर मर गई। अमरोहा में 15 घंटे में 39 एमएम बारिश दर्ज हुई और बिजली सप्लाई 10 घंटे ठप रही। रामपुर में भी दिनभर बारिश से रेलवे स्टेशन और रोडवेज तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मुरादाबाद: तालाब में डूबे दो किशोर
मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में सोमवार सुबह 11 बजे 11वीं कक्षा के छात्र जितेंद्र प्रजापति (17) और अंकुश प्रजापति (17) तालाब में डूब गए। दोनों गांव के अन्य लड़कों के साथ पेड़ से छलांग लगाकर नहा रहे थे। पुलिस और गोताखोरों ने शव निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा।
चंदौसी: ड्यूटी पर जाते वक्त सिपाही की मौत
संभल जिले के चंदौसी में सोमवार सुबह तेज बारिश के बीच गणेश मेले की ड्यूटी पर जा रहे बिजनौर निवासी सिपाही रजनीश (35) सीकरी गेट पर उफनाए नाले में गिर गए। तेज बहाव में बहने से उनकी मौत हो गई। पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
संभल: खुले नाले में गिरी मासूम
रायसत्ती थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ई-रिक्शा चालक राधेश की 4 साल की बेटी अर्चना खुले नाले में गिरकर बह गई। परिजनों और लोगों ने खोजबीन कर बच्ची को 150 मीटर दूर से निकाला, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अमरोहा: 15 घंटे में 39 एमएम बारिश, 10 घंटे गुल रही बिजली
लगातार बारिश से अमरोहा जिले में सड़कें, गलियां और खेत जलमग्न हो गए। गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर बढ़ा। बिजली आपूर्ति 10 घंटे ठप रही और लोग पेयजल संकट से जूझते रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …