Saturday , December 13 2025

मुंबई के लोवर परेल इलाके में हादसा, बहुमंजिला इमारत में लगी आग..

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद इमारत से धुंआ दिख रहा था। इमारत में आग लगने के फौरन बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। इमारत में आग लगने का मामला एविग्नन पार्क इमारत का है। ये इमारत राजधानी मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां जुटी हैं। आग क्यों लगी, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मियों ने 19वीं से 23वीं मंजिल तक के लोगों को सीढ़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।  

Check Also

Medical Negligence -रामपुर में आशा की लापरवाही से महिला मौत के मुहाने पर, कार्रवाई नहीं

रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ज़िंदगी …