Saturday , December 6 2025

महाराष्ट्र: अनुच्छेद 370 हटाने के तीन साल बाद भी चुनाव नहीं हुआ, पढ़े पूरी ख़बर

अमित शाह के बयान के बाद ही इम्तियाज जलील ने कहा कि जनता जानती है कि अब निजाम की तरह व्यवहार कौन कर रहा है। रजाकार अपने समय में देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। अब लोगों को मालूम है कि ऐसा कौन कर रहा है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए उन्हें नया निजाम बताया है। अमित शाह के इस बयान का पलटवार करते हुए पार्टी के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने कहा कि जनता जानती है कि कौन निजाम जैसा व्यवहार कर रहा है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए इम्तियाज जलील ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 हटने के कई साल बीत चुके हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हुआ है।”

मंगलवार को अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर निशाना साधते हुए कहा, “पूरा मराठवाड़ा क्षेत्र निजाम शासन के अंतरगर्त आ गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने मराठवाड़ा को निजामों से अलग किया था और अब संभाजीनगर को नए निजाम से अलग करना है।”

अमित शाह के बयान पर किया पलटवार
अमित शाह के इस बयान के बाद ही इम्तियाज जलील ने कहा, “जनता जानती है कि अब निजाम की तरह व्यवहार कौन कर रहा है। रजाकार अपने समय में देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। अब लोगों को मालूम है कि ऐसा कौन कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “निजाम चले गए। मैं इस मिट्टी का हूं। रजाकार हैदराबाद के निजाम की एक सशस्त्र सेना थी। उन्होंने आजादी के बाद भारत में विलय न होने के निजाम के विरोध में किसानों के विद्रोह को बेरहमी से दबाने की कोशिश की थी।”

हैदराबाद में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। जलील ने अनुच्छेद 370 को लेकर अमित शाह के बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर कुछ नहीं करना है। जब से यह हटा है, तब से ही बताया जा रहा कि कश्मीर में चुनाव होने वाला है। तीन साल बीत गए, लेकिन अबतक चुनाव नहीं हुआ।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …