Friday , December 5 2025

महराजगंज में रिहायशी इलाके में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप — वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

महराजगंज: जिले के निचलौल क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रविवार को अचानक एक रिहायशी इलाके में मगरमच्छ दिखाई देने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। लोगों ने जैसे ही सड़क और खेतों के बीच मगरमच्छ को देखा तो अफरा-तफरी मच गई। बच्चे और महिलाएँ घरों से बाहर निकलने से कतराने लगीं।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई, लोग दूर से मोबाइल कैमरे में घटना को कैद करने लगे।

काफी मशक्कत और सतर्कता के बाद वन विभाग की टीम ने आखिरकार मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में कर लिया। इसके बाद उसे वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र दर्जीनिया ताल में छोड़ा गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में रह सके।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ जाने के कारण मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव आसपास के रिहायशी इलाकों में भटक आते हैं। ऐसे में लोगों को घबराने की बजाय तुरंत विभाग को सूचना देनी चाहिए।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …