Saturday , December 6 2025

महराजगंज में मासूम लापता, पुलिस ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन

महराजगंज।
जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में रविवार को एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बच्चा दोपहर के समय अचानक घर से गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में थाना पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान छेड़ दिया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों की बारीकी से तलाशी ली। जंगलों, झाड़ियों और बागीचों में छानबीन की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन कैमरों की मदद से भी इलाके की गहन निगरानी की।

इसी बीच, किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गांव के पास स्थित तालाबों और अन्य जलाशयों में भी बच्चे की खोजबीन कराई।

फिलहाल कई घंटे बीत जाने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि तलाश अभियान लगातार जारी है और हर संभव संसाधनों का उपयोग कर बच्चे को सुरक्षित खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। परिजन बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण भी पुलिस की मदद में जुटे हुए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …