Saturday , December 6 2025

महराजगंज: किसानों के हक की यूरिया खाद तस्करों से बरामद, पुलिस और BSF की बड़ी कार्रवाई

महराजगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां किसानों के हक के खाद पर डाका डालने की योजना बना रहे खाद तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (BSF) की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी मार्ग, सुंडी गांव के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बोरी यूरिया खाद बरामद की।

सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गए। बरामद खाद को तुरंत जप्त कर लिया गया और अब इसे कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी नवीन प्रकाश ने बताया कि यह कदम किसानों के हितों की सुरक्षा और अवैध व्यापार रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और तस्करों को किसी भी कीमत पर किसानों के हक से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की इस संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्रवासियों ने सराहा है। अधिकारियों का कहना है कि सीमा क्षेत्र में पैनी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

मुख्य बिंदु:

  • 50 बोरी यूरिया खाद बरामद।

  • तस्करों के मंसूबे नाकाम।

  • पुलिस और BSF की संयुक्त कार्रवाई।

  • भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी मार्ग, सुंडी गांव में हुई बरामदगी।

  • बरामद खाद को जप्त कर विधिक कार्यवाही में लगाया गया।

  • उप जिलाधिकारी नवीन प्रकाश ने कार्रवाई की पुष्टि की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …