Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: बलरामपुर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्मैक तस्करों पर कसा शिकंजा

बलरामपुर। जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली देहात पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को 22.5 ग्राम स्मैक, नकदी और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई लगातार मिल रही खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई। टीम ने संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए दबिश दी और तीनों को मौके से दबोच लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार समाज और युवाओं के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एएसपी ने आगे कहा कि बलरामपुर पुलिस पूरी तरह से नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है। जिले में जहां कहीं भी नशे का अवैध कारोबार होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है, ताकि नशे की इस जड़ को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …