Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: रजवाहे की पटरी पर मिला साधु का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बुलंदशहर। जिले के अहार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव रसूलपुर में रजवाहे की पटरी किनारे एक साधु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन तक पहुंची, हड़कंप मच गया और मौके पर अफसरों का जमावड़ा लग गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह रजवाहे की पटरी पर एक अधेड़ उम्र के साधु का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर अहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव लगभग 60 वर्षीय साधु का बताया जा रहा है, लेकिन मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। ऐसे में मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मामले की गहन जांच कराने की बात कही।

गांव में साधु का शव मिलने की खबर फैलते ही तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। लोग इसे रहस्यमय मौत मान रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

इस पूरे मामले ने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि साधु की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर इसमें कोई संदिग्ध पहलू छिपा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …