Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: पत्नी की हत्या के लिए पति ने रची साजिश, सुपारी किलर्स को दिया सुपारी – पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। कोर्ट से तारीख़ कर लौट रही महिला पूजा वर्मा की गोलीकांड में मौत के पीछे उसका ही पति निकला। नगर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति हरीश वर्मा ने ही अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी।

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद

पुलिस के मुताबिक, मृतका पूजा और उसके पति हरीश के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई मुकदमे भी अदालत में चल रहे थे। लगातार मुकदमों और तनाव से परेशान होकर हरीश ने पत्नी को रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश रच डाली।

सुपारी किलर्स को दिया तीन लाख से अधिक का सौदा

हरीश वर्मा ने इस काम के लिए अपने साथियों संतोष, रजत और ब्रज के साथ मिलकर सुपारी किलर्स को पत्नी की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का सौदा साढ़े तीन लाख रुपये में तय हुआ था। इसमें से 80 हज़ार रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे।

घटना वाले दिन पति ने खुद कराई पत्नी की पहचान

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के दिन जब पूजा कोर्ट से तारीख लेकर लौट रही थी, तो पति हरीश ने ही पत्नी की पहचान करवाई, ताकि सुपारी किलर्स आसानी से उस पर हमला कर सकें। इसके बाद योजना के अनुसार पूजा पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने किया खुलासा – चार गिरफ्तार

पुलिस ने तफ्तीश के बाद इस पूरे मामले का राजफाश करते हुए पति हरीश वर्मा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 1 तमंचा, 2 चाकू, 1 मोटरसाइकिल और 20 हज़ार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

क्या कहा पुलिस ने

नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद और अदालती मुकदमों से उपजा था। पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने की नीयत से ही सुपारी किलर्स को लगाया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …