Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: जर्जर विद्युत लाइन बना मौत का कारण, किसान की करंट लगने से मौत, परिजनों का हंगामा

बुलंदशहर जनपद के चोला थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गांव में जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में काम कर रहे किसान पर गिर गया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार मृतक किसान रविंद्र सुबह अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था। तभी अचानक खेत के ऊपर से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। तार के संपर्क में आते ही रविंद्र बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा

हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया।
इधर, जिला अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि गांव में लंबे समय से विद्युत लाइनें जर्जर हालत में लटकी हुई हैं, लेकिन विभाग लगातार अनदेखी कर रहा है। इसी लापरवाही के कारण आज एक किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अस्पताल परिसर में हंगामा

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और वहां विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि समय रहते विभाग ने अगर मरम्मत कराई होती तो यह हादसा नहीं होता।

पुलिस और प्रशासन की भूमिका

पुलिस ने परिजनों को शांत कराने की कोशिश की और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह पूरा मामला बुलंदशहर जिले के चोला थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा का है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …