Friday , December 5 2025

बिहार: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

रोहतास जिले के सासाराम में एक पदाधिकारी के भोजन बनाने वाली महिला इंदू देवी का शव रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक महिला झारखंड राज्य के गड़वा जिला के टड़वा रहने वाली बताई गई है।

रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि उक्त महिला यहां रहकर सासाराम कार्यपालक मजिस्ट्रेट का भोजन बनाती थी। जहां आज पंडित दीनदयाल-गया रेल खंड सासाराम जंक्शन के पश्चिम फजलगंज तकिया के समीप रेल लाइन से महिला का शव को पुलिस ने बरामद किया।

रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा
फिलहाल शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, जहां अगली कार्रवाई जारी है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि महिला फजलगंज तकिया के पास से मंदिर में जाने हेतु रेलवे लाइन को पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …