झमाझम बारिश के कारण मुरादाबाद रेल मंडल समेत कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इससे ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा। लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद छह घंटे की देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भरने से ट्रेनों को बीच राह रोकना पड़ा। लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद छह घंटे लेट पहुंची। स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। सोमवार रात 7:58 बजे इसे मुरादाबाद पहुंचना था लेकिन रात 1:57 बजे आई। कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल करा दिया।
यह ट्रेनें रही लेट
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 2:47 घंटे
05579 अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 2:44 घंटे
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3:21 घंटे
22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 6 घंटे
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal