Saturday , December 6 2025

बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, सेना चुन-चुन कर मार रही आतंकी

पहलगाम हमले के बाद सेना जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। बांदीपोरा में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया है। बता दें कि सेना को आज सुबह बांदीपोरा में आंतकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला था।

पहलगाम हमले के बाद सेना जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। इस बीच बांदीपोरा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांदीपोरा में सेना ने मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना ने बांदीपोरा में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

दो पुलिसकर्मी भी घायल

इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी घायल भी हुआ है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। जहां उन्हें बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख आज जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर फीडबैक लेंगे और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

आतंकी के घर चलाया बुलडोजर

इससे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनके घर ढहा दिए। सुरक्षाबलों ने बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन के घर को आईईडी से उड़ाया जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर से ढहा दिया। सेना से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आतंकियों ने पाकिस्तान से आए आतंकियों की बैसरन घाटी में हुए हमले के दौरान मदद की थी। बता दें कि सेना हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्कैच जारी कर चुकी है। वहीं प्रत्येक आतंकी पर 20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है। हमलावर आतंकियों की तलाश में सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है।
उधर पाकिस्तानी सेना भी शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में फायरिंग कर रही है। भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अनंतनाग दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पहलगाम हमले में घायल हुए पर्यटकों से मुलाकात करेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …