बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक, एक अवैध कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें से दो अपराधियों पर इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों में से एक पर 15 हजार रुपये, जबकि दूसरे पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना रिसिया प्रभारी मदनलाल ने किया। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर इनामिया अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में खौफ का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। चोरी और लूट की कई घटनाओं को यह अंजाम दे चुके हैं। विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। लगातार पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार, रिसिया पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता से इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
🔹 बरामदगी
-
चोरी की 12 मोटरसाइकिलें
-
एक देसी कट्टा
-
जिंदा कारतूस
बहराइच पुलिस अधीक्षक ने थाना रिसिया पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
👉 पुलिस का कहना है कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों में भी इनके शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal