Saturday , December 6 2025

बहराइच में तालाब से नवविवाहिता का शव बरामद, इलाके में सनसनी

बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मोहम्मदपुर के पास स्थित तालाब में एक नवविवाहिता का शव उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।

सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम की मौजूदगी में शव को तालाब से बाहर निकाला गया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतका की पहचान सुनीता देवी पत्नी शशिकांत निवासी सिरसिया थाना नवाबगंज के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी हरितालिका तीज व्रत के अवसर पर बहराइच आई थीं। वह श्री सिद्ध पीठ बाबा श्री जंगलीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंची थीं, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा सामने आया।

घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी मटेरा अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।

इस दर्दनाक घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …