Saturday , December 6 2025

बलरामपुर पुलिस ने मात्र 8 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज़ 8 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी शिवाकान्त यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। हत्या की यह वारदात रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

बलरामपुर के सोनारडीह गाँव में रहने वाले रोहित यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रोहित बहादुरपुर बरवलिया स्थित शराब की दुकान पर मुनीम का कार्य करता था। 24 अगस्त की रात उसका शव बैराही गाँव के पास खेत में घायल अवस्था में बरामद हुआ। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर शक की सुई सोनारडीह निवासी शिवाकान्त यादव पुत्र पारसनाथ पर टिकाई। गहन जांच और सटीक सूचना के बाद पुलिस ने उसे फुलवरिया बाइपास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी शिवाकान्त चोरी-छिपे शराब बेचने का काम करता था। मृतक रोहित ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की थी। शिकायत के बाद 22 अगस्त को आबकारी विभाग ने उसकी दुकान पर छापेमारी भी की थी। इसी रंजिश से नाराज़ होकर शिवाकान्त ने 24 अगस्त की रात रोहित को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (हथियार) भी बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर
“बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। वैज्ञानिक साक्ष्यों और टीमवर्क की बदौलत घटना का खुलासा महज़ 8 घंटे में कर लिया गया। आरोपी शिवाकान्त यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …