रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे का बस स्टॉप सोमवार रात अचानक सुर्खियों में आ गया, जब रात करीब 10 बजे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यहां दस्तक दी। मंत्री जी प्रयागराज से वापस लखनऊ लौट रहे थे और इसी दौरान उन्होंने अचानक बछरावां बस स्टॉप का रुख किया।
बस स्टॉप परिसर में पानी भरा होने की शिकायत लंबे समय से यात्रियों और स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी। मंत्री जी जैसे ही यहां पहुंचे, परिसर में फैली गंदगी और जलभराव को देखकर वे नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी कि बस स्टॉप पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं, ऐसे में बस स्टॉप पर जलभराव और साफ-सफाई की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तत्काल जलनिकासी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
मंत्री जी के अचानक पहुंचने की खबर जैसे ही बस स्टॉप और आसपास फैली, यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग इस मौके पर मंत्री जी से अपनी समस्याएं भी साझा करते दिखे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टॉप पर अक्सर पानी भर जाता है और यात्रियों को काफी परेशानी होती है। लेकिन मंत्री जी के औचक निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी है कि अब जिम्मेदार विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देगा।
👉 कुल मिलाकर, मंत्री दयाशंकर सिंह का यह औचक निरीक्षण यात्रियों के लिए राहत और विभागीय अधिकारियों के लिए एक चेतावनी साबित हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal