Saturday , December 6 2025

पोरई बसहा नाले में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, क्षेत्र में फैली सनसनी

रायबरेली। जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव से सटे पोरई बसहा नाले में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही गुरुबक्शगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने तत्काल मृतक की शिनाख्त की, जिसके अनुसार शव पोरई निवासी छविनाथ उर्फ ननकी का था। शव की पहचान होते ही परिवार को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया, परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार छविनाथ बीते बुधवार, 27 अगस्त से लापता थे। परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को अचानक शव नाले में मिलने से परिवार और गांव के लोग सन्न रह गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति साफ हो पाएगी।

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हादसा मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच की जाए और यदि इसमें कोई संदिग्ध परिस्थितियां पाई जाती हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …