Saturday , December 6 2025

पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का 66 की उम्र में हुआ निधन

पिछले कुछ दिनों फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक स्टार्स के निधन की खबरे सामने आ रही है। पिछले दिनों टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत, वैभवी उपाध्याय और नितेश पांडे के निधन ने सभी सदमे में डाल दिया था। वहीं अब रविवार को एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आई है। पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का 66 की उम्र में निधन हो गया है।

आमिर रजा हुसैन का निधन

खबरों के मुताबिक, आमिर का निधन उनके दिल्ली वाले घर पर हुआ है। उन्होंने शनिवार, 3 जून को अंतिम सांस ली। आमिर रजा हुसैन की निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लरह है।

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …