Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश पुलिस पर अजीब आरोप लगा है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह पैदल चल रहा था लेकिन पुलिस वालों ने उसे पकड़कर हेलमेट ना पहनने के कारण चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की गई है।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बच्ची के जन्मदिन के मौके पर केक लेने के लिए गया था। रास्ते में पुलिस वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थाने में एक बाइक के सामने उसे खड़ा कर फोटो खिंचा गया और फिर 300 का चालान कर दिया गया। इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा कि मुझे धमकी भी दी गई।
क्या है पूरा मामला?
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस में तैनात कुछ पुलिस वालों के खिलाफ अजीब शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि वह पैदल आ रहा था। पुलिस वालों ने उसका हेलमेट न लगाने के कारण चालान काट दिया और उससे ₹300 वसूल लिए। सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना 4 जनवरी 2024 हुई है।
शिकायत में कहा गया है कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज की तरफ से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से पुलिस की गाड़ी आई, चार पुलिस वाले थे जो शादी वर्दी में थे। पुलिसवालों ने जबरदस्ती मुझे गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए।
पीड़ित का कहना है कि जब उसने थाना प्रभारी से यहां लाने का कारण पूछा तो उसके साथ अभद्रता की गई। पुलिस वालों ने धमकी दी कि हंगामा करोगे तो ऐसे केस में फसाएंगे कि 18000 रुपये जुर्माना होगा और 6 माह तक जमानत नहीं होगी। इसके बाद शख्स ने निवेदन किया कि मेरी बेटी का जन्मदिन है, जानें दें। पुलिसवालों ने वहां खड़ी एक मोटरसाईकिल का नंबर लिखकर हेलमेट न लगाकर गाड़ी चलाने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया।
सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि चालान काटने के बाद पुलिसवालों ने कहा कि हमें चालान काटने का लक्ष्य पूरा करना है। अब जब शख्स ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है तो मामला चर्चा में आ गया। थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal