Saturday , December 6 2025

पीलीभीत से बड़ी खबर – टॉयलेट के बहाने थाने से फरार हुआ अपहरण का आरोपी, मचा हड़कंप

पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपहरण के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को थाने में लाने के बाद पूछताछ के दौरान उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे टॉयलेट की ओर लेकर जा रहे थे, आरोपी ने मौका पाकर उनका हाथ छुड़ाया और भाग निकला।

इस अचानक हुई घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी भागते हुए कस्बा बरखेड़ा की गलियों की ओर निकल गया। थाना पुलिस और स्थानीय सफाईकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ लगते ही फिसल गया।

कस्बा बरखेड़ा की गलियों में आरोपी के पीछे पुलिसकर्मियों को दौड़ लगाते देखा गया। घटना के कुछ घंटों बाद थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पुनः दबोच लिया।

इस पूरे मामले ने थाना पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। थाने के अंदर से किसी आरोपी का इस तरह भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की लापरवाही की जांच बैठा दी है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाइट – अपर पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत:
“घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। कुछ घंटों के भीतर उसे पकड़ लिया गया। इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच की जा रही है।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …