एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी शनिवार को पीएम मोदी के बाद पटना पहुंचे। ओवैसी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि वह नरेंद्र मोदी को तीसरी मर्तबा पीएम बनने से रोक देंगे।
छठे चरण के चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी पटना पहुंचे और छठे चरण के चुनाव को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस बार हमें प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनने देना है। इसके साथ ही अमित शाह के उस बयान, जिसमें यह कहा गया था कि 400 पार सीट दीजिये हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे, इसपर जवाब देते हुए असादुदीन ओवैसी ने कहा कि वो पक्का आरक्षण को खत्म कर देंगे, संविधान को खत्म कर देंगे , उनके इरादे भी यही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal