Saturday , December 6 2025

‘पाकिस्तानी मिसाइलों को हमने मार गिराया’, India-Pakistan Ceasefire पर बोले डीजी एयर ऑपरेशन

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव शनिवार शाम को खत्म हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया। इसके बाद से ही दोनों देशों के बॉर्डर पर शांति है।

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव शनिवार शाम को खत्म हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया। इसके बाद से ही दोनों देशों के बॉर्डर पर शांति है। पहलगाम आतंकी हमले बाद एलओसी पर रविवार की रात को शांति रही। इस बीच आज दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत होनी थी, लेकिन ये फिलहाल टल गई है। अब शाम को दोनों के बीच बातचीत प्रस्तावित है। इस बीच तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। आइये जानते हैं क्या कुछ कहा?

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की तस्वीर दिखाई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …