Wednesday , December 17 2025

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में हुआ जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दो शवों को बरामद किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले ब्लास्ट

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली होनी है। रैली कोंटाई में कॉलेज ग्राउंड में होनी है। कोंटाई भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है।

Check Also

कन्नौज में कानपुर–अलीगढ़ टोल पर सर्वर फेल, लंबा जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी

लोकेशन: कन्नौजसंवाददाता: अंकित श्रीवास्तव कन्नौज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। …