Bareilly News: कोलकाता की युवती ने बहेड़ी क्षेत्र के युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी की। सच्चाई पता चलने पर उसे पीटा। उससे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगा। उसे जबरन मांस भी खिलाया। 
‘मैं इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बात करती थी। उसने खुद को हिंदू बताया। प्रेमजाल में फंसाकर मुझसे शादी कर ली। जब वह मुझे अपने घर लाया, तब उसकी सच्चाई पता चली। विरोध करने पर पीटा। जान से मारने की धमकी दी। मुझसे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगा। नशे का इंजेक्शन लगाकर अपने दोस्तों को बुलाकर गलत काम कराता था।’
यह आपबीती है कोलकाता की युवती की, जो चार महीने बाद आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची। मामला बरेली के बहेड़ा थाना क्षेत्र का है। युवती के मुताबिक क्षेत्र के गांव मंडनपुर शुमाली निवासी बख्तावर ने अपनी पहचान छिपाकर उसको प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे पत्नी बनाकर घर ले आया। यहां पहुंचने पर उसे पता लगा कि वह मुस्लिम है।पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे जबरन मांस खिलाया गया। उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया। बाद में उसे जबरन जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर बहेड़ी पुलिस ने आरोपी और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal