पत्नी से विवाद के बाद ससुरालियों की शिकायत पर फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाने की हथियापुर पुलिस चौकी में युवक को दो सिपाहियों ने जमकर पीटा। आरोप है कि 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा गया। ससुरालियों के सामने हुई बेइज्जती और उत्पीड़न से आहत युवक ने जान दे दी।

यूपी के फर्रुखाबाद में पत्नी और ससुरालीजनों के सामने बेइज्जती और पुलिस चौकी में पिटाई से आहत युवक दिलीप (25) ने सोमवार रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने खुदकुशी से पहले अपनी पैंट पर पेन से सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें बेइज्जती और उत्पीड़न का जिक्र है। घटना मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की है।एसपी डॉ. संजय कुमार सिंह के आदेश पर आरोपी सिपाही यशवंत यादव, महेश उपाध्याय, कथित भाजपा नेता रजनेश राजपूत, मृतक के ससुर बनवारी लाल व साले राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal