Jaunpur News: जौनपुर जिले में मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उधर, घटना के बाद दोनों के प्रेमी- प्रेमिका होने की बात भी सामने आई। हालांकि दोनों पति- पत्नी के रूप में रहते थे।

जौनपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलोच टोला में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन कर रही है। चर्चा है कि दोनों प्रेमी- प्रेमिका हैं लेकिन पति- पत्नी के तौर पर रहते थे।
ये है पूरा मामला
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मो. रुस्तम अपनी पत्नी सीमा अंसारी (50) के साथ बल्लोच टोला में रहता था। रुस्तम पेंटर है। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद रुस्तम ने बगल में रखे चाकू से पत्नी पर वार कर दिया।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मो. रुस्तम अपनी पत्नी सीमा अंसारी (50) के साथ बल्लोच टोला में रहता था। रुस्तम पेंटर है। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद रुस्तम ने बगल में रखे चाकू से पत्नी पर वार कर दिया।
चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र जावेद ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जावेद की तहरीर पर रुस्तम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शउव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस रुस्तम की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापा मार रही है।
सीओ सिटी ने कहा कि छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अभी दोनों के पति-पत्नी के रूप में रहने की बात सामने आई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal