स्थान: रायबरेली, सदर कोतवाली क्षेत्र | रिपोर्टर: Hind News 24×7
रायबरेली जिले के काजीटोला मोहल्ले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काटकर फरार हो गया। घटना सोमवार सुबह की है, जब आरोपी युवक अपनी पत्नी को ससुराल से वापस ले जाने के बहाने आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता गुड्डी (काल्पनिक नाम) अपने मायके, कालीनपुरवा में पिछले कुछ समय से रह रही थी। पति की आए दिन की मारपीट और क्रूरता से परेशान होकर उसने ससुराल छोड़ दिया था। सोमवार सुबह आरोपी पति काजीटोला निवासी युवक गुड्डी को मायके से घर ले जाने के लिए पहुंचा।
गुड्डी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बहाने से गुड्डी को घर से थोड़ी दूर ले गया और वहीं सुनसान जगह पर अचानक उस पर हमला कर दिया। पहले तो उसने पत्नी की गर्दन दबाई, फिर दांतों से उसकी नाक काट डाली। दर्द और खून से तड़पती गुड्डी किसी तरह खुद को संभालते हुए घर पहुंची।
गुड्डी की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत स्थिर है लेकिन मानसिक रूप से वह गहरे सदमे में है।
ये रहा ओरिजनल विडिओ Click
ये रहा ओरिजनल विडिओ Click
ये रहा ओरिजनल विडिओ Click
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है।
पुलिस का बयान:
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और धारा 326 (गंभीर चोट पहुँचाना) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पति पहले भी पत्नी को मारता-पीटता रहा है और कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि मामला इतना हिंसक मोड़ ले लेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal