घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पटना के पालीगंज में हाई स्कूल की शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया। शिक्षिका की लाश उनकी ही घर के एक कमरे में फंदे से झूला रही थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृत शिक्षिका की पहचान रेशमा कुमारी के रूप में की गई है, जो पालीगंज के चंदौसी हाई स्कूल में पदस्थापित थी। पालीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि वह मूल रूप से नालंदा की रहने वाली थीं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। अबतक किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद मामले से पर्दा उठ सकता है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal