Shah Rukh Khan National Film Awards Winner: 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. उन्हें पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी जैसे कलाकार भी शामिल थे.
71वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स की शाम बेहद ही खास रही. 23 सितंबर 2025 को इस अवॉर्ड शो का दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन किया गया था. यहां पर विनर्स के नाम अनाउंस किए गए और उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को 30 साल के करियर में पहली बार इस सम्मान से नवाजा गया. किंग खान को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर तो रानी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. शाहरुख को पहली बार मिले इस सम्मान के बाद फैंस और परिवार ने खुशी के पल को खूब सेलिब्रेट किया और उन्हें ढेरों बधाई दी. इन सबके बीच अब एक्टर की सोशल मीडिया पर एक स्पीच वायरल हो रही है, जिसमें वह कहते हैं, ‘आज सबने मेरी चाहत से मिला दिया.’
दरअसल, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो कि साल 2007 में आई उनकी हिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे किंग खान एक स्टार एक्टर बनने के सपने देखते हैं और वह दीपिका पादुकोण के दीवाने होते हैं. फिल्म में उनका डबल रोल होता है. फर्स्ट रोल में वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक एक्टर बनने के सपने देखते हैं. फिल्म में श्रेयस तलपड़े उनके दोस्त पप्पू मास्टर के रोल में होते हैं.
क्या थी शाहरुख खान की इमोशनल स्पीच?
फिल्म में स्ट्रगलर होने के दौरान एक स्पीच देते हैं. वो श्रेयस से बात करते हुए बताते हैं कि जब एक स्टार एक्टर बन जाएंगे और उन्हें अवॉर्ड मिलेगा तो क्या कहेंगे. वही वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्योंकि एक्टर के करियर में नेशनल अवॉर्ड पाने का पल 30 साल बाद आया है. इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. आप सबने मुझे मेरी चाहत से मिला दिया. थैंक्स…मैं दुनिया का राजा जैसा महसूस कर रहा हूं.’ उनकी ये इमोशनल स्पीच काफी चर्चा में है. वीडियो श्रेयस के भी उनकी बात को सुनकर आंसू आ जाते हैं.
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो साल 2023 में उनकी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई थीं. इसमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं, अब उनकी आने वाली फिल्मों में ‘किंग’ है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal