वक्फ बिल पर इमामों के सम्मेलन में ममता बनर्जी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये लोग आपसे वोट लेकर बीजेपी को सपोर्ट करते हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में वक्फ कानून को लेकर इमामों के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश बाबू चुप हैं। आप सभी उनको वोट देते हैं। वे सत्ता के लिए आपकी बलि चढ़ा सकते हैं। आप नीतीश को वोट देते हैं लेकिन वो पूरा समर्थन बीजेपी को देते हैं। इससे उन्हें थोड़ा सा पावर मिल जाता है। सीएम ने कहा कि आपको पावर देने के लिए हम अपना दिल भी दे सकते हैं। खून भी दे सकते हैं।
मैं सभी धर्मों की बात करती हूं
मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं सभी धर्मों की बात करती हूं। जब हम काली मंदिर का जीर्णोद्धार करते हैं तो भाजपा कहां चली जाती है? जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं तो वे कहते हैं कि हम लोगों को यहां उत्सव मनाने नहीं देते। सरस्वती पूजा हर घर में मनाई जाती है और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं होने देते। सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यह हमारी परंपरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर कोई भाजपा के बयान से उत्तेजित होकर बंगाल में अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal