Saturday , December 13 2025

दो रुपए प्रति लीटर मेहेंगा हुआ अमूल दूध

दिल्ली में अमूल दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि हुई है। 61 रुपए में एक लीटर मिलने वाला अमूल दूध अब 63 रुपए में एक लीटर मिलेगा। हलांकि अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली के लोग जब सुबह दूध लेने निकले तो दूध के पैकेट पर 61 की जगह 63 रुपए लिखा देखकर चौंक गए। इस त्योहारी सीजन में अमूल दूध के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।  

Check Also

Electricity Bill Relief Scheme UP-कन्नौज में बिजली बकायेदारों को बड़ी राहत, एकमुश्त भुगतान पर ब्याज माफ

📍 लोकेशन — कन्नौज 🗣️ संवाददाता — अंकित श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने …