जिस युवती ने दुष्कर्म व धर्मांतरण का आरोप लगाकर बहेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वह खुद देह व्यापार करने वाले गिरोह में शामिल है। रुपयों को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ तो उसने रिपोर्ट दर्ज करा दी। विवेचना के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 
बरेली में कोलकाता की युवती की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विवेचना में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। पता लगा कि पीड़िता भी बहेड़ी व फरीदपुर के युवकों की सहयोगी थी। सभी साथ में देह व्यापार कर रहे थे। युवती की शादी कराकर भी लोगों को ठगा जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पश्चिम बंगाल के जनपद हुगली की निवासी युवती ने 23 जुलाई को थाने पहुंचकर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बख्तावर, उसके भाई व मां के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन मांस खिलाने, गर्भपात कराने, अनैतिक देह व्यापार कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इंस्पेक्टर संजय तोमर ने जांच शुरू की तो पता लगा कि युवती की शादी आठ वर्ष पहले विकास यादव से हुई थी। उससे पांच साल की बेटी है। चंदा पति को छोड़कर एक साल पहले रुद्रपुर (उत्तराखंड) चली आई। युवती की मुलाकात यहां भौना गांव के ताहिर से हुई। यहीं से ताहिर ने उसको देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। रोज नए होटल से लेकर फॉर्म हाउसों पर उसे अपनी कार में ले जाने लगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal