केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए गए। इसके अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,36,04,394 हो चुका है और मरने वालों का आंकड़ा 5,25,386 पर पहुंच गया है। हालांकि घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है और अब तक 198 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं।
अब तक कुल 4,29,53,980 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,25,028 है। बता दें कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का रेट 98.51 फीसद है।
- 18,840 नए संक्रमितों की हुई पहचान
- एक दिन में 43 कोरोना संक्रमितों की मौत
- दी जा चुकी है कोरोना वैक्सीन की 198.65 खुराकें
- कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा हुआ 16,104
अमेरिका में FDA की ओर से शुक्रवार को फाइजर एंड बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को किशोरों (12-15 साल) के लिए अनुमति मिल गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal