दिल्ली हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ कर्मियों ने एक कोरियाई नागरिक को करीब 2.80 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कोरियाई नागरिक के सामान में कुल 3,39,000 अमेरिकी डॉलर पाए गए, जिनकी कीमत मौजूदा विनिमय दरों के अनुसार लगभग 2.80 करोड़ रुपये है।
सीआईएसएफ कर्मियों ने रविवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर एक कोरियाई नागरिक को करीब 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि ले जाने के आरोप में पकड़ लिया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि यात्री थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे देर रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अधिकारी ने कहा कि कोरियाई नागरिक के सामान में कुल 3,39,000 अमेरिकी डॉलर पाए गए, जिनकी कीमत मौजूदा विनिमय दरों के अनुसार लगभग 2.80 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने यात्री और मुद्रा को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया, क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में मुद्रा ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal