बुलंदशहर:
जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खुददिया गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक शनि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया जाम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक शनि का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवज़ा और दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना पर अहमदगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और जल्द ही जाम खुलवाने की कोशिश की जा रही है।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा और सरकारी मदद की मांग पर अड़े हुए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal