कन्नौज (तिर्वा): तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता और गश्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक बार फिर चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। दौली खाती और लिलुइया गांव में हुई इन वारदातों से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
🏚️ पहली घटना – सूने घर को बनाया निशाना
दौली खाती गांव में एक युवक अपने ससुराल परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने सूना घर देखकर उसे निशाना बनाया। चोर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखी नकदी व कीमती जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित जब घर लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरी की सूचना मिलते ही तिर्वा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। बावजूद इसके अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
🔋 दूसरी घटना – इनवर्टर और बैटरी पर हाथ साफ
लिलुइया गांव में एक और वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने पानी की टंकी के पास रखे इनवर्टर और बैटरी चुरा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
😡 स्थानीय लोगों में भारी रोष
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का कहना है कि तिर्वा पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ना तो समय पर गश्त करती है और ना ही पुरानी घटनाओं की जांच में कोई ठोस प्रगति हो रही है।
👮 पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
इन दोनों घटनाओं के बाद भी पुलिस केवल जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है। चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस द्वारा अब तक कोई संदिग्ध हिरासत में नहीं लिया गया है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal