Friday , December 5 2025

डुप्लीकेट चाबी से खोला कमरे का दरवाजा…नजारा देख उड़े युवक के होश, मकान मालिक पर गंभीर आरोप

किराए के मकान में रहने वाला युवक गांव गया हुआ था। जब वो वापस आया, तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर सारा  सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान
चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गणपति विहार काॅलोनी में किराएदार विश्वेंद्र सिंह बघेल कमरे पर ताला लगाकर गांव गए थे। वापस आने पर कमरा खुला मिला। अलमारी से कीमती सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने मकान मालिक पर डुप्लीकेट चाबी बनवाकर चोरी का आरोप लगाया है।

विश्वेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि वह 14 जून की सुबह वह परिवार सहित कुबेरपुर गए थे। दोपहर 12:30 बजे लाैटकर आए तो देखा कि कमरा खुला था। ताले में दूसरी चाभी लगी थी। इस पर जेब चेक की। उनकी चाबी उनके पास ही थी। अलमारी को चेक किया तो उसमें रखे जेवरात और 50 हजार रुपये गायब थे। चोरी की सूचना मकान मालिक अखिलेश यादव और उनकी पत्नी श्वेता देवी को दी। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने से रोक दिया। जानकारी के बाद मालिक का बेटा घर से गायब हो गया। अगले दिन लौटकर आया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …