Friday , December 5 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स टीम का एलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। नीदरलैंड्स टीम का कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बनाया गया। बोर्ड ने नीदरलैंड्स की टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर हर किसी को हैरान कर दिया। अनुभवी ऑलराउंडर रूलोफ वान डेर मेरवे और प्रमुख बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन को सेलेक्टर्स ने टीम में जगह नहीं दी।

इन दो अनुभवी प्लेयर्स में ऑलराउंडर रूलोफ वान डेर मेरवे और प्रमुख बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन का नाम शामिल है, जिन्हें सेलेक्टर्स ने टीम में जगह नहीं दी। उनकी जगह युवाओं को सेलेक्टर्स ने मौका देकर उनकी किस्मत चमका दी। सेलेक्टर्स ने बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट जैसे युवाओं को टीम में मौका दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओडोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, ⁠ ⁠टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी |

Check Also

तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पहले ये 2 टीमें तोड़ चुकी खिताब का सपना

महिला वर्ल्ड कप 2025 का कारवां अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां फाइनल …