Saturday , December 6 2025

टिहरी: बालगंगा नदी के पास गुलदार दिखने से लोगों में दहशत

उत्तराखंड: भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में उस वक़्त दहशत हो गई जब बाजार के समीप एक छ माह का गुलदार दिखाई दिया।

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बुढ़ाकेदार बाजार के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर उपचार के लिए ले भेजा। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।

दोपहर को गुलदार दिखाई देने के बाद बाजार के समीप व्यापारियों ने अफरा तफरी मच गई और खूब हल्ला हुआ, लेकिन गुलदार टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई। वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी ने बताया कि गुलदार अस्वस्थ था। उसे पिलवा डिपो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का इलाज कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …