झांसी से सनसनीखेज मामला: पूर्व प्रधान ने गर्लफ्रेंड की की गला घोंटकर हत्या, लाश के टुकड़े बोरियों और नदी में फेंके
झांसी से बड़ी और हड़कंप मचाने वाली खबर सामने आई है। जिले के महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना यादव (35) की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 9 अगस्त को हुई थी, और इसमें संजय पटेल के दो साथी भी शामिल थे।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, संजय ने रचना की हत्या के बाद शव को 7 टुकड़ों में काटा। इनमें से 3 टुकड़े बोरियों में भरकर पास के कुएं में फेंक दिए, जबकि बाकी के टुकड़े लगभग 7 किलोमीटर दूर नदी में फेंक आए।
घटना के चार दिन बाद, यानी 13 अगस्त को कुएं के अंदर 2 बोरियों में 2 टुकड़े मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। 18 टीमों ने मिलकर गहन छानबीन की और शव की पहचान रचना यादव के रूप में की गई।
पुलिस ने कड़ी मेहनत और सबूतों के आधार पर इस हत्या के मुख्य आरोपी संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नदी से महिला का सिर और अन्य शरीर के हिस्से बरामद किए।
जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि मामले में एक और आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी संजय पटेल और संदीप पटेल को न्यायालय ने जेल भेज दिया है, जबकि पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
यह मामला झांसी में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है और पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal