Saturday , December 6 2025

जानें क्या होता है HUID नंबर?

बीआईएस द्वारा जारी किए गए हॉलमार्क के जरिए आसानी से आप अपनी ज्वेलरी की शुद्धता के बारे में पता कर सकते हैं। इसके बारे में हम विस्तार से अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।  
सरकार की ओर से इस महीने के शुरुआत से गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई ज्वेलर बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी बेचता है तो ये एक दंडनीय अपराध है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा इस हॉलमार्क को जारी किया जाता है। हॉलमार्क को अनिवार्य करने के पीछे सरकार का उद्देश्य ग्राहकों को धोखाधड़ी और जालसाजी से बचाना है। हॉलमार्क के तीन भाग होते हैं, जिसमें पहला भाग इसे जारी करने वाली संस्था बीआईएस का लोगो होता है। दूसरा भाग के रूप इसकी शुद्धता का प्रमाण होता है, जैसे 22 कैरेट और 18 कैरेट। तीसरे भाग में HUID कोड अंकित होता है।

HUID नंबर?

HUID का पूरा नाम  है। यह एक छह अंक का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो कि अक्षरों और अंकों से मिलकर बना होता है। यह हर ज्वेलरी पर अलग होता है।

ज्वेलरी की शुद्धता पता करने का प्रोसेस

आप किसी भी बीआईएस-मान्यता प्राप्त एसेइंग एंड हॉलमार्किंग केंद्र में सोने की ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको 200 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, कोई उपभोक्ता अपने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क प्राप्त करने के लिए एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर में आवेदन नहीं कर सकता है। यह केवल बीआईएस-पंजीकृत ज्वेलर्स के माध्यम से किया जाता है। HUID से ज्वेलरी को ट्रेस करना आसान हो जाता है, क्योंकि बीआईसी के पास इसकी सारी जानकारी होती है। आप आसानी से बीआईएस केयर ऐप पर वेरीफाई HUID से ज्वेलरी की जानकारी ले सकते हैं। ये ऐप गूगल स्टोर पर उपलब्ध है और इस पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आप जानकारी ले सकते हैं।अपने पुरानी ज्वेलरी की शुद्धता

Check Also

हमीरपुर में ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा, डीएम के निर्देश पर 14 वाहन सीज़

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi): हमीरपुर।जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने …