Saturday , December 6 2025

जम्मू से आया नीरा का शव, फूट-फूटकर रोए परिजन, कटरा में भूस्खलन से हुई दो बहनों की मौत

मेरठ निवासी नीरा और बागपत निवासी उसकी बहन चांदनी की कटरा में भूस्खलन से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को दोनों के शव उनके घर पहुंचे और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी नीरा और उसकी बहन बागपत के खेकड़ा निवासी चांदनी की कटरा में भूस्खलन में दबने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को खेकड़ा में चांदनी और मवाना में नीरा का शव पहुंचा। गमगीन माहौल में मवाना में नीरा का अंतिम संस्कार किया गया।

मोहल्ला तिहाई निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर उनका पुत्र अमित वर्मा (40) अपनी पत्नी नीरा (35) और बेटी विधि वर्मा (10) के साथ घर से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे। अमित वर्मा के साथ खेकड़ा बागपत निवासी अमित का साढू व साली भी गए थे। इनकी सोमवार को शाम के समय दिल्ली से ट्रेन थी। दर्शन कर लौटते समय प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से सभी लोग घायल हो गए। इसमें पत्नी नीरा वर्मा और साली चांदनी की मौत हो गई। जबकि अमित वर्मा और उनकी बेटी विधि वर्मा घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अमित वर्मा बिबिया वाले मंदिर के पास सुनार की दुकान करते हैं, जबकि पिता अशोक वर्मा की चाट की दुकान है। बृहस्पतिवार को नीरा का शव मवाना पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने नीरा का अंतिम संस्कार कर दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …