वजीरगंज कस्बे में ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका जन्मदिन था। वह बाजार से सामान लेकर लौट रहा था। रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 
बदायूं के वजीरगंज कस्बे में बृहस्पतिवार शाम हुए हादसे से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। वार्ड नंबर 9 खन्नी मोहल्ला निवासी आकाश गुप्ता (33) पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता अपने चचेरे भाई हिमांशु का जन्मदिन मनाने के लिए बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था। इसी दौरान पैदल सड़क पार करते समय अचानक तेज रफ्तार ई-रिक्शा से उसे टक्कर लग गई। इस हादसे में उसकी जान चली गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal