Friday , December 5 2025

छोटे भाई ने खाना बनाती बड़ी बहन की पीठ में मारी गोली, महिला हुई घायल, मेडिकल के लिए किया रेफर

बेटे ने पिता से कहा कि तुम इसको घर बिठाकर खिला रहे हो तो मैं भी कोई काम नहीं करूंगा। इसी नाराजगी में गौरव ने बड़ी बहन के पीठ में गोली मार दी। हमलावर भाई गौरव शर्मा वहां से भाग गया।

अस्पताल में घायल पूजा शर्मा – फोटो

शादी के बाद मां-बाप के यहां रह रही महिला खाना बना रही थी। छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन के पीठ में गोली मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। हमलावर भाई मौका देखकर फरार हो गया।

अलीगढ़ में खैर तहसील के गांव गौमत निवासी पूजा शर्मा 19 जुलाई को प्रातः सात बजे खाना बना रही थी। मां-बाप खेत से भूसा आदि लेने गए थे। उसी समय उसके छोटे भाई गौरव शर्मा ने पीछे से आकर पीठ पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए।  हमलावर भाई गौरव शर्मा वहां से भाग गया। परिजन और पड़ोसी घायल महिला को लेकर खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना की गई। हालत गंभीर होने पर महिला को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा शर्मा की शादी लगभग छह वर्ष पहले तहसील खैर क्षेत्र के गांव नेहरोला निवासी यतेंद्र शर्मा से हुई थी, किंतु शादी के कुछ समय बाद ही पारिवारिक अनबन के चलते दोनों का तलाक हो गया। तभी से पूजा अपने पिता श्याम लाल के घर रह रही थी, जिसका विरोध छोटा भाई गौरव करता था। वह पिता से कहता था कि तुम इसे घर बिठाकर खिला रहे हो तो मैं भी कोई काम नहीं करूंगा। इसी नाराजगी में गौरव ने बड़ी बहन के पीठ में गोली मार दी। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …