बेटे ने पिता से कहा कि तुम इसको घर बिठाकर खिला रहे हो तो मैं भी कोई काम नहीं करूंगा। इसी नाराजगी में गौरव ने बड़ी बहन के पीठ में गोली मार दी। हमलावर भाई गौरव शर्मा वहां से भाग गया।

शादी के बाद मां-बाप के यहां रह रही महिला खाना बना रही थी। छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन के पीठ में गोली मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। हमलावर भाई मौका देखकर फरार हो गया।
अलीगढ़ में खैर तहसील के गांव गौमत निवासी पूजा शर्मा 19 जुलाई को प्रातः सात बजे खाना बना रही थी। मां-बाप खेत से भूसा आदि लेने गए थे। उसी समय उसके छोटे भाई गौरव शर्मा ने पीछे से आकर पीठ पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हमलावर भाई गौरव शर्मा वहां से भाग गया। परिजन और पड़ोसी घायल महिला को लेकर खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना की गई। हालत गंभीर होने पर महिला को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal