Saturday , December 6 2025

घर के बाहर खेल रहे बालक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा… दर्दनाक मौत, लाश देख बिलख उठे घरवाले

श्रावस्ती में घर के बाहर खेल रहे बालक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। मासूम बेटे की लाश देखकर घरवाले बिलख उठे। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे बालक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बालक की लाश देख घरवाले बिलख उठे। खबर पाकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।  घटना कटरा क्षेत्र के मरवटिया गांव की है। गांव निवासी पृथ्वीराज यादव का बेटा अमरदीप यादव (8) देर शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी समय कटरा से वीरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बालक को रौंद दिया। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भाग रहे पिकअप चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। दूसरी तरफ बालक को आनन फानन सीएचसी, इकौना पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।

बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …