गोस्वामी महिलाओं ने किया मंदिर रक्षा का संकल्प, कॉरिडोर योजना के विरोध में आंदोलन तेज
गोवर्धन।
मंगलवार को गोवर्धन की पावन धाम तलहटी गिरिराज महाराज के जयकारों से गूंज उठी, जब वृंदावन से आईं सैकड़ों गोस्वामी महिलाएं यहां पहुंचीं। ये महिलाएं गिरिराज महाराज की शरण में पहुंचकर मंदिर की परंपरा, सेवा पद्धति और गरिमा को बचाने का संकल्प लेने आई थीं।
गोस्वामी महिलाओं ने सबसे पहले मानसी गंगा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में दर्शन किए और गिरिराज महाराज से प्रार्थना की कि मंदिर की रक्षा हो और इसकी परंपरा पर कोई आंच न आए। महिलाओं ने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की कि मंदिर की परंपराओं से खिलवाड़ न किया जाए।
इस दौरान गिरिराज तलहटी में जोरदार नारेबाजी हुई। महिलाएं एक स्वर में चिल्लाईं –
“गिरिराज महाराज हमारी रक्षा करो”, “मंदिर की गरिमा बनी रहे”, “कॉरिडोर योजना रद्द करो”।
गोस्वामी समाज ने साफ ऐलान किया है कि जब तक कॉरिडोर योजना पूरी तरह रद्द नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महिलाओं ने कहा कि मंदिर की सेवा पद्धति और उसकी परंपराओं में बदलाव किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गोस्वामी महिलाओं ने सरकार से कॉरिडोर परियोजना रोकने और समाज के साथ संवाद स्थापित करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन अगर परियोजना नहीं रोकी गई तो इसे और बड़ा किया जाएगा।
महिला गोस्वामी का बयान (बाइट)
“हम गिरिराज महाराज की शरण में आए हैं। यह हमारी आस्था का केंद्र है। सरकार से हमारी मांग है कि कॉरिडोर योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। अगर मंदिर की परंपरा और सेवा पद्धति के साथ छेड़छाड़ की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। मंदिर की गरिमा बचाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal